शहडोल जिले के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के छात्र-छात्राओं द्वारा बुधवार दिनांक 24 नवंबर को भारतीय छात्र सेना (Indian Student Force) ISF का गठन किया गया। ISF इकाई के संस्थापक व अध्यक्ष दिव्यानंद पाण्डेय तथा सह संस्थापक एवं सचिव दीपेश तिवारी द्वारा उपाध्यक्ष के रूप में राहुल नामदेव, सत्यम तिवारी, आर.एन. तिवारी, प्रियंका पाण्डेय, कल्पना शर्मा, कोषाध्यक्ष के रूप में शैलेश तिवारी के साथ मुख्य सदस्य शिवानी गुप्ता, साक्षी गुप्ता, रिया सोनी, प्रिंस मिश्रा, शीतल वर्मा, अमन द्विवेदी, प्रतिमा सिंह, भूपेश बंसपाल, प्रिया केवट, अनीता पटेल, पायल शर्मा, अर्चना यादव, गुलाब सिंह, ज्योति सिंह को शामिल किया गया है। भारतीय छात्र सेना इकाई का मुख्य उद्देश्य विद्यालय एवं महाविद्यालयों के सभी छात्रों का हित करने तथा छात्रों को समाज सेवा से जोड़ने तथा पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन में अहम भूमिका प्रदान करने के लिए स्थापित की गई है। भारतीय छात्र सेना के सभी सदस्य विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में टीम बनाकर छात्रों को छात्र जीवन से लेकर समाज के सभी कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिये प्रेरित कर रही है। इनका कहना— दिव्यानंद पाण्डेय (संस्थापक/अध्यक्ष ISF):- "हमारी टीम शहडोल जिले के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों के सभी छात्रों के साथ छात्र जीवन से लेकर समाज के सभी कार्यों में तथा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में अहम भूमिका निभायेगी।" दीपेश तिवारी (सहसंस्थापक/सचिव ISF):- "छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए इस इकाई का गठन किया गया है। हम सब मिलकर छात्र जीवन से लेकर समाज में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेगी।"